बिहार चुनाव 2025: राजनाथ सिंह ने कहा- RJD ने बिहार को दुनिया में बदनाम किया; राहुल बोले- BJP नीतीश को रिमोट से कंट्रोल कर रही
Wed, 29 Oct, 2025
1 min read

बक्सर बदल गया है- CM योगी
बक्सर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- मैं 30 साल पहले बक्सर में श्रीनाथ बाबा आश्रम में आया था। बक्सर बदल गया है, वह समय था जब बिहार में आतंक था, उस समय बिहार में अराजकता, गुंडागर्दी थी। अपहरण एक उद्योग था और भ्रष्टाचार चरम पर था। आज बिहार को देखकर लगता है कि बिहार अपनी पुरानी उन स्मृतियों को समाप्त करके नए भारत का नया बिहार बन चुका है।
दुबई बिहार की मेहनत से बना- राहुल गांधी
चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में एक साथ नजर आएं। मुजफ्फरपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- मैं देश के हर जिले में गया हूं। जहां भी मैं जाता हूं वहां बिहार के युवा मुझे मिलते हैं। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं आपने दिल्ली बनाई, बेंगलुरु की सड़कें बनाई, गुजरात में आपने काम किया खून पसीना दिया। मुंबई को आपने मदद दी। दुबई आपकी मेहनत से बना है। आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो, शहरों को बना सकते हो तो फिर बिहार में आप ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हैं? यहां पर 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं। अपने आप को अति पिछड़ा कहते हैं, बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए इन्होंने पिछले 20 साल में क्या किया? क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं जहां आपको कुछ ना मिले?
RJD के लोगों ने बिहार को दुनिया में बदनाम किया- राजनाथ सिंह
दरभंगा के बाढ़ विधानसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- RJD के लोगों ने किस तरीके से बिहार को केवल सारी दुनिया में बदनाम किया। क्या-क्या आरोप लगते हैं? जो यहां का मुख्यमंत्री रह चुका हो उसको सालों तक जेल की हवा खानी पड़ती है। क्या हर बिहारवासियों का इससे मस्तक नीचा नहीं होता? राजद के नेताओं ने जो कुछ भी किया कि आज पूरे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। ये वेदना का विषय है, मनुष्य जीवन में सभी चीजों से समझौता कर सकता है लेकिन मान-सम्मान स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता है।
PM मोदी ने 370 को खत्म किया- अमित शाह
दरभंगा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- कांग्रेस पार्टी, लालू एंड कंपनी धारा 370 को 70 साल से बचा कर बैठी थी। पीएम मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। एक जमाना था जब आतंकवादी भारत की भूमि को लहूलुहान करके चले जाते थे। एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की, दूसरी बार एयर स्ट्राइक की और तीसरी बार ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घुस कर सफाई की।
योगी ने RJD पर साधा निशाना
सीवान में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- रघुनाथपुर में RJD ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है। हमने उत्तर प्रदेश में एक बात कही कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है। RJD और उनके लोग आज भी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का विरोध कर रहे हैं।
इस बार महागठबंधन को 10 सीट भी नहीं मिलेगी- संजय जायसवाल
महागठबंधन के घोषणापत्र पर BJP नेता संजय जायसवाल ने कहा- तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि हर परिवार में अगर वे सरकारी नौकरी दे देंगे, तो लोगों के पास जन वितरण की सुविधाएं छिन जाएगी। बिहार के सारे लोगों को आपका शासन आने के बाद सभी प्रकार के लाभ से वंचित करने का जो यह खतरनाक प्लान बनाया। इसको बिहार की जनता नकार देगी और आपको इस बार 10 सीट भी नहीं मिलेगा।
NDA हमारी नकल कर रही- सहनी
VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा- हमने कहा था कि हम वृद्धा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करेंगे लेकिन आपने इसे बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया। हमने कहा था कि हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे लेकिन आपने 125 यूनिट मुफ्त प्रदान की। आपके पास अपना कोई विजन नहीं है, आप हमारे विजन की नकल कर रहे हैं। हम सरकार बनाकर अपना संकल्प पूरा करेंगे। महागठबंधन की सरकार बनेगी।
ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे- तेजस्वी
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- हमने कल जो घोषणाएं की हैं, उसको हम मिलकर पूरा करेंगे। हम ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का काम करेंगे। उनका (NDA गठबंधन का) अभी तक घोषणा पत्र नहीं आया है।
सरकार बनी तो पलायन रोकेंगे- तेजप्रताप
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा- जनशक्ति जनता दल की सरकार बनेगी तो हम पलायन रोकेंगे। बिहार को बेरोजगारी मुक्त बनाएंगे।
औवेसी का RJD पर निशाना
ढाका विधानसभा में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- बिहार में मुस्लिम 17 प्रतिशत है, जब मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो मोहम्मद का बेटा क्यों नहीं बन सकता? और हमको बोल रहे दरी बिचाओ।
राहुल की 59 दिन बाद वापसी
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आज बिहार में संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे। बिहार चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यहां पहली रैली है। खास बात ये है कि राहुल गांधी आखिरी बार 1 सितंबर को बिहार दौरे पर गए थे। इसके बाद से उन्होंने दूरी बना ली थी। आज से वे बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनावी कैम्पेन की शुरुआत होगी। दोपहर साढ़े 12 बजे मुजफ्फरपुर और सवा दो बजे दरभंगा में संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

वुमन्स वर्ल्ड कप सेमीफाइनल LIVE: वोलवार्ड 10वें वनडे शतक के करीब, अफ्रीकी टीम को चौथा झटका, मारिजैन आउट

IND Vs AUS पहला T20I: बारिश के चलते बेनतीजा रहा कैनबरा मैच, पहली पारी में 10 ओवर का खेल ही हो सका

ICC ODI रैंकिंग- रोहित 18 साल में पहली बार नंबर 1: 38 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया; शुभमन गिल पिछड़े

दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी गुट की धमकी : अमिताभ के पैर छूने पर भड़का; कहा- सिंगर ने सिख विरोधी दंगा पीड़ितों का अपमान किया

PCB का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगे रिजवान: ODI कप्तानी छीने जाने से नाराज, कहा- मुझे बिना बताए फैसला कैसे लिया