Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
इंडिया ने 101 रन से पहला टी20 जीता: अफ्रीका टीम कटक में पहली बार हारी, पंड्या प्लेयर ऑफ द मैच
Tue, 09 Dec, 2025
1 min read

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 T20I की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। (@BCCI)
दूसरा टी20 गुरुवार को होगा
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 5 T20I की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (11 दिसंबर) को खेला जाएगा। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
अफ्रीकी टीम के टॉप-5 सबसे छोटे टी20 स्कोर
साउथ अफ्रीका टीम का यह टी20 में अपना सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले वो भारतीय टीम के सामने ही 87 रन पर ऑलआउट हुई थी। यह स्कोर 2022 के राजकोट मैच में बना था।
74 रन Vs इंडिया, कटक, 2025
87 Vs इंडिया, राजकोट, 2022
89 Vs ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2020
95 Vs इंडिया, जोहान्सबर्ग, 2023
96 Vs ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन, 2020
बुमराह 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे आगे सिर्फ अर्शदीप सिंह हैं, जिनके अभी 107 विकेट हैं। बुमराह ने 81 मैच में 101 विकेट लिए हैं।
अफ्रीका टीम कटक में पहली बार हारी
कटक के बाराबती स्टेडियम में अफ्रीकी टीम पहली बार टी20 मैच हारी है। उसने यहां 3 टी20 खेले हैं। पिछले दो मैच में टीम इंडिया को हराया था। अब तीसरे मैच में उसे हार मिली है।
इंडिया ने 101 रन से मैच जीता
176 रन के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 74 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम ने 101 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच में अफ्रीकी टीम के लिए डेवॉल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए।
इनके अलावा कोई भी बैटर 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। ब्रेविस के बाद कप्तान एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स ने बराबर 14-14 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को भी 1-1 सफलता मिली।
8वां विकेट गिरा, केशव आउट
70 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने 8वां विकेट गंवा दिया है। जसप्रीत बुमराह ने केशव महाराज को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। बुमराह का यह मैच में दूसरा विकेट है।
अफ्रीका के 7 खिलाड़ी आउट
68 रन पर साउथ अफ्रीका टीम ने 7 विकेट गंवा दिए हैं। पहले वरुण चक्रवर्ती ने मार्को यानसेन के क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने डेवॉल्ड ब्रेविस को कैच आउट कराया। मार्को ने 12 और ब्रेविस ने 22 रन बनाए।
पावरप्ले (1-6 ओवर) में सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले भारतीय
47 विकेट - अर्शदीप सिंह (स्ट्राइक रेट: 15.9)
47 विकेट - भुवनेश्वर कुमार (स्ट्राइक रेट: 24.5)
33 विकेट - जसप्रीत बुमराह (स्ट्राइक रेट: 25.4)
21 विकेट - अक्षर पटेल (स्ट्राइक रेट: 16.2)
21 विकेट - वॉशिंगटन सुंदर (स्ट्राइक रेट: 18.2)
अफ्रीका की आधी टीम सिमटी
50 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिमट गई है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने डोनोवन फरेरा को पवेलियन भेजा। फरेरा 5 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए।
चौथा विकेट गिरा, मिलर आउट
साउथ अफ्रीका ने 45 के स्कोर पर चौथा विकेट भी गंवा दिया है। इस बार हार्दिक पंड्या ने मैच की अपनी पहली ही बॉल पर डेविड मिलर को आउट किया। उनका कैच विकेटकीपर जितेश शर्मा ने लिया। मिलर एक रन ही बना सके।
तीसरा विकेट गिरा, मार्करम आउट
40 के स्कोर पर साउथ अफ्रीकी टीम ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया। कप्तान एडेन मार्करम 14 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। यह विकेट स्पिनर अक्षर पटेल ने लिया।
अर्शदीप ने लिए शुरुआती 2 विकेट
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 16 रन पर दूसरा विकेट गंवाया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शुरुआती 2 विकेट झटके। पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। डिकॉक खाता नहीं खोल सके। तीसरे ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स 14 रन बनाकर विकेटकीपर जितेश के हाथों कैच आउट हुए।
पंड्या की फिफ्टी, अफ्रीका को 176 का टारगेट
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 28 बॉल पर नाबाद 59 रन की आक्रामक पारी खेली। यह उनके T20I करियर की छठी फिफ्टी है। तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रन बनाए।
इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने 176 रन का टारगेट सेट किया। बॉलिंग में लुंगी एनगिडी ने 3 और लुथो सिपाम्ला ने 2 विकेट लिए।
छठा विकेट गिरा, शिवम आउट
भारतीय टीम ने 137 के स्कोर पर छठा विकेट भी गंवा दिया। शिवम दुबे 9 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डोनोवन फरेरा ने क्लीन बोल्ड किया।
5वां विकेट गिरा, अक्षर आउट
इंडिया की आधी टीम सिमट गई। 104 रन पर 5वां झटका लगा। लुथो सिपाम्ला ने अक्षर पटेल को पवेलियन भेजा। उनका कैच डोनोवन फरेरा ने लिया। अक्षर ने 21 बॉल पर 23 रन बनाए।
चौथा विकेट गिरा, तिलक आउट
78 के स्कोर पर भारतीय टीम को चौथा झटका लगा। तिलक वर्मा 32 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हुए। लुंगी एनगिडी की बॉल पर मार्को यानसेन ने कैच लिया।
इंडिया को तीसरा झटका, अभिषेक आउट
अभिषेक शर्मा के रूप में 48 के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा। पेस बॉलर लुथो सिपाम्ला ने अभिषेक को मार्को यानसेन के हाथों कैच आउट कराया। अभिषेक ने 12 बॉल पर 17 रन बनाए।
दूसरा विकेट गिरा, सूर्या आउट
17 के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वे लुंगी एनगिडी की बॉल पर एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट हुए।
पहला विकेट गिरा, गिल आउट
भारतीय बैटिंग शुरू हो गई है। ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं दे सके। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने तीसरी बॉल पर शुभमन गिल को आउट किया। 5 रन पर यह झटका लगा। गिल 4 रन बनाकर आउट हुए।
मैच में भारतीय प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, एनरिक नॉर्किया और लुंगी एनगिडी।
अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 5 T20I की सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला जा रहा है। मैच में अफ्रीकी टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है।
अफ्रीका टीम कटक में अब तक नहीं हारी
कटक के बाराबती स्टेडियम में अफ्रीकी टीम का टी20 रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। वो यहां अब तक एक भी टी20 नहीं हारी। जबकि भारतीय टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत सकी है।
बाराबती स्टेडियम में अब तक 3 ही टी20 हुए हैं। इसमें दो मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए। यह सभी मैच मेहमान टीम अफ्रीका ने जीते हैं। एक मुकाबला इंडिया-श्रीलंका के बीच हुआ। यह मुकाबला भारतीय टीम ने जीता था।
दोनों टीम के बीच टी20 में हेड-टू-हेड
कुल टी20: 31
इंडिया ने जीते: 18
साउथ अफ्रीका ने जीते: 12
बेनतीजा: 1
बाइलेट्रल टी20 सीरीज रिकॉर्ड
कुल टी20 सीरीज: 10
इंडिया ने जीते: 5
साउथ अफ्रीका ने जीती: 2
बेनतीजा: 3
इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान) सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका की पॉसिबल प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जैनसन, कोर्बिन बॉश, एनरिच नॉर्ट्जे और क्वेना माफाका।
वनडे सीरीज में अफ्रीका को हराया
साउथ अफ्रीका ने सबसे पहले टेस्ट सीरीज भारतीय टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 3 वनडे की घरेलू सीरीज में अफ्रीका को 2-1 से हराया। अब दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है।
शुभमन गिल की वापसी
T20I के उप-कप्तान शुभमन गिल अब फिट हैं। टेस्ट सीरीज में उन्हें गर्दन में खिंचाव हुआ था हालांकि वह पूरी तरह फिट हैं। उनके आने से ओपनिंग मजबूत होगी। विकेटकीपर के तौर पर इस मैच में जितेश शर्मा के खेलने की ज्यादा संभावना है।
दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज हारने के बावजूद वापसी की कोशिश करेगी। उसके पास ऑलराउंडर हैं। इस मैच से ऐडन मार्करम फिर से कप्तानी संभालेंगे।
मौसम कैसा रहेगा
कटक में सर्दी पड़ रही है। मैच शाम को शुरू होगा, इसलिए मौसम ठंडा रहेगा। बारिश की फिलहाल कोई आशंका नहीं बताई गई है।
पिच रिपोर्ट
कटक में अब तक सिर्फ तीन T20 हुए हैं। इसलिए रिकॉर्ड कम है। हालांकि आमतौर पर यहां पिच अच्छी होती है। बस गेंद थोड़ी धीमी रह सकती है। रात में ड्यू (ओस) पड़ने की पूरी संभावना है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीका टी20 स्क्वॉड
एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, डोनोवन फरेरा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, डेवॉल्ड ब्रेविस, एनरिक नॉर्किया, रीजा हेंड्रिक्स, ऑटनील बार्टमैन, लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका, केशव महाराज, टॉनी डी जॉर्जी और जॉर्ज लिंडे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच: 09 दिसंबर, कटक
दूसरा मैच: 11 दिसंबर, चंडीगढ़
तीसरा मैच: 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा मैच: 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां मैच: 19 दिसंबर, अहमदाबाद
इंडिया Vs अफ्रीका के बीच पहला टी20 थोड़ी देर में
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 5 T20I की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कटक के बाराबती स्टेडियम में हो रहे इस मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होना है। दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि अगला T20 वर्ल्ड कप सिर्फ दो महीने दूर है।

IND Vs SA दूसरा टी20: साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू, डिकॉक और हैंड्रिक्स क्रीज पर

एसिड अटैकर्स समाज में रहने लायक नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- किसी पर तेजाब फेंकना मर्डर जैसा ही अपराध

बिलासपुर में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर जलाया: शराब पीने के दौरान विवाद में पत्थर से सिर कुचला; दोस्तों के सामने नशे में उगल दिया राज

गीता पाठ इवेंट में चिकन पेटीज बेचने का मामला: फूड वेंडर के साथ हुई थी मारपीट, अब तीनों आरोपी गिरफ्त में; वीडियो सामने आने के बाद कोलकाता पुलिस का एक्शन

दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट: भावुक हेमा मालिनी बोलीं- मेरे लिए यह सदमा; होम मिनिस्टर शाह पहुंचे; नड्डा, ओम बिरला, रेखा गुप्ता समेत कई नेता शामिल