ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता: इंडिया इस साल पहला वनडे हारी, कोहली-रोहित और गिल नहीं चले; भारतीय गेंदबाजी भी फ्लॉप रही
Sun, 19 Oct, 2025
2 min read
पर्थ में भारतीय टीम का यह पहला और ऑस्ट्रेलिया का चौथा वनडे मैच था। ऑस्ट्रेलिया यहां पहला वनडे जीता है।
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को होगा
पहला मुकाबला जीतकर 3 वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से इंडिया को हराया
मैच में भारतीय टीम ने 137 रन का टारगेट दिया, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से इसे 131 रन का टारगेट कर दिया गया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवाकर 21.1 ओवर में मुकाबला जीत लिया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने 52 बॉल पर नाबाद 46 रन की पारी खेली। जोश फिलिप ने 29 बॉल पर 37 रन बनाए। ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने 8-8 रन बनाए। मैथ्यू रेनशॉ 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारतीय गेंदबाजों में पेसर अर्शदीप सिंह, स्पिनर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर 1-1 विकेट ही ले सके।
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, फिलिप आउट
वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने जोश फिलिप को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। फिलिप ने 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं।
अक्षर ने दिलाई दूसरी सफलता, शॉर्ट आउट
44 रन पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। यह सफलता स्पिनर अक्षर पटेल ने दिलाई। उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट को रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में कैच आउट कराया। शॉर्ट ने 17 बॉल पर 8 रन बनाए।
अर्शदीप ने दिलाई पहली सफलता, हेड आउट
10 रन पर भारतीय टीम को पहली सफलता मिली। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ओपनर ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा। हेड 8 रन बनाकर हर्षित राणा के हाथों कैच आउट हुए।
सिराज ने किया पहला ओवर
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू हो गई है। ओपनिंग में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने मोर्चा संभाला है। पहला ओवर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने किया, जिसमें 9 रन दिए।
ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रन का टारगेट
भारतीय टीम ने 26 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 136 रन बनाए। केएल राहुल ने 31 बॉल पर 38 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 38 बॉल पर 31 रनों की पारी खेली। आखिर में नीतीश रेड्डी ने 2 छक्के लगाकर 11 बॉल पर नाबाद 19 रन बनाए।
विराट कोहली 8 बॉल खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। रोहित शर्मा ने 14 बॉल पर 8 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम ने 137 रन का टारगेट दिया, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से इसे 131 रन का टारगेट कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल ओवेन, जोश हेजलवुड और मैथ्यू कूहनेमैन ने 2-2 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस को 1-1 सफलता मिली।
इंडिया को 5वां झटका, अक्षर आउट
84 रन पर भारत की आधी टीम आउट हुई। पांचवां झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा। वे 38 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए। कुहनेमैन की बॉल पर रैनशॉ ने उनका कैच लिया।
मैच शुरू, अब 26-26 ओवर का मुकाबला होगा
बारिश बंद हो गई और मुकाबला शुरू हो गया है। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक यह मुकाबला 26-26 ओवर का कर दिया गया है। अक्षर पटेल और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
चौथी बार मैच रुका
बारिश के चलते चौथी बार मैच रोकना पड़ा। मैच रुकने तक टीम इंडिया का स्कोर 16.4 ओवर में 52/4। केएल राहुल और अक्षर पटेल नाबाद हैं। दोनों से काफी उम्मीदें रहेंगी।
मैच शुरू, अब 32-32 ओवर का मुकाबला होगा
बारिश बंद हो गई और मुकाबला शुरू हो गया है। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक यह मुकाबला 32-32 ओवर का कर दिया गया है। 2 बॉलर 7-7 ओवर ही कर सकेंगे। ऐसे में जोश हेजलवुड का कोटा पूरा हो गया है। 3 बॉलर 6-6 ओवर ही कर सकेंगे। अक्षर पटेल और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
भारत का चौथा विकेट गिरा, तीसरी बार मैच रोका
बारिश के बाद मैच शुरू हुआ और 13 बॉल का ही खेल हो सका। फिर बारिश आई और तीसरी बार मैच रोका गया। इन 13 गेंदों में 5 रन बने और एक विकेट गंवाया।
श्रेयस अय्यर 24 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड की बॉल पर विकेटकीपर फिलिप ने उनका कैच लिया। तीसरी बार मैच रुकने तक भारतीय टीम- 46/4 (14.2)
गीली आउटफील्ड के कारण मैच में देरी
बारिश रुक गई है, लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है। पिच और मैदान से कवर हटा लिए गए हैं। थोड़ी देर बाद अंपायर पिच का इंस्पेक्शन करेंगे। इसके बाद मैच शुरू करने के लिए फैसला लिया जाएगा।
बारिश के चलते फिर मैच रुका, भारत- 37/3
बारिश के चलते दूसरी बार मैच रोक दिया गया है। मैच रुकने तक इंडिया का स्कोर 37/3। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल नाबाद हैं।
बारिश के बाद मैच शुरू, एक ओवर हुआ कम
बारिश के बाद मुकाबला फिर से शुरू हो गया है। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक एक ओवर कम कर दिया गया है। अब यह मैच 49-49 ओवर का होगा। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।
भारत को तीसरा झटका, बारिश के चलते मैच रुका
भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी फ्लॉप रहे। वे 18 बॉल पर 10 रन बनाकर विकेटकीपर जोश फिलिप के हाथों कैच आउट हुए। नाथन एलिस ने उन्हें पवेलियन भेजा। फिलहाल, बारिश के कारण मैच रुक गया है। मैच रुकने तक इंडिया का स्कोर 25/3। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल नाबाद हैं।
कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहली बार डक पर आउट
21 रन पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। रोहित के बाद विराट कोहली भी पवेलियन लौटे। कोहली ने भी 7 महीने बाद टीम इंडिया के लिए वापसी की है। इस मैच में उन्होंने 8 बॉल खेलीं और खाता नहीं खोल सके। मिचेल स्टार्क की बॉल पर कूपर कोनोली के हाथों बैकवर्ड पॉइंट पर कैच आउट हुए। कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहली बार डक पर आउट हुए।
रोहित 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 5वें भारतीय
रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज बेहद ही खास है। पर्थ वनडे रोहित के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच है। रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें भारतीय बने हैं। ओवरऑल उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित से पहले भारतीय टीम के लिए 4 ही खिलाड़ी 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर विराट (550 मैच) हैं। तीसरे नंबर पर माही (535 मैच) और चौथे क्रम पर द्रविड़ (504 मैच) हैं। रोहित इस लिस्ट में 5वें भारतीय हैं।
भारत को पहला झटका, रोहित आउट
13 रन पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। 7 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले रोहित शर्मा 14 बॉल खेलकर 8 रन ही बना सके। वे जोश हेजलवुड की बॉल पर स्लिप में कैच आउट हुए। फिलहाल, विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
गिल और रोहित ने ओपनिंग की
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू। शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने किया।
भारतीय प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11:
ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, इंडिया की पहले बैटिंग
पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के इस पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। यानी टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरेगी। भारतीय प्लेइंग-11 में तीन पेस बॉलर और तीन ऑलराउंडर को खिलाया है।
नीतीश कुमार रेड्डी का वनडे डेब्यू
भारतीय टीम के लिए इस मैच से नीतीश कुमार रेड्डी वनडे डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी। रोहित और विराट कोहली भी यह मैच खेलेंगे।
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड टू हेड
कुल वनडे मैच - 152
भारत जीता - 58
ऑस्ट्रेलिया जीता - 84
बेनतीजा - 10
भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड
इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है। यह पहला मुकाबला होगा। दूसरी ओर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां एक भी वनडे नहीं जीत सकी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 3 वनडे खेले और सभी हारे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में भारत का वनडे रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच - 99
जीते - 40
हारे - 53
बेनतीजा - 4
टाई - 2
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कूहनेमैन और जोश हेजलवुड।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
पिच रिपोर्ट
पर्थ स्टेडियम की पिच तेज और उछाल भरी होती है। यहां तेज गेंदबाज खतरनाक साबित होते हैं। बैटिंग करना मुश्किल हो सकता है। इस मैदान पर ज्यादातर लो-स्कोरिंग मैच ही होते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 2 वनडे मैचों में 152 और 140 स्कोर ही बना सकी थी।
इस मैदान पर ओवरऑल तीन ही वनडे मैच हुए हैं। इसमें दो बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। एक बार जनवरी 2018 में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया था।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कूहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क।
*एडम जैम्पा, एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस की दूसरे मैच से वापसी।
पर्थ में मौसम का हाल
Accuweather के मुताबिक, पर्थ में सुबह 11 बजे बारिश की आशंका 49 प्रतिशत तक है। दोपहर में 12 से एक बजे के बीच बारिश की आशंका 53 प्रतिशत होगी। हालांकि इसके बाद बारिश के आसार कम होते चले जाएंगे तो अच्छी खबर है।
Accuweather के अनुसार, रविवार को पर्थ में न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बारिश की आशंका 63% रहेगी। क्लाउड कवर 84% रहेगा। हवाएं 48 km/h की रफ्तार से चलेंगी। तूफान की आशंका 13% है।
पर्थ में 19 अक्टूबर को बारिश की आशंका
सुबह - 63%
दोपहर - 25%
शाम - 25%
पर्थ में यह चौथा वनडे मैच
इस मैदान पर यह चौथा वनडे मैच है। इससे पहले यहां तीन ही वनडे हुए, जिसमें दो बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। एक बार जनवरी 2018 में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया था।
आज IND Vs AUS पहला वनडे
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। इस मैदान पर भारतीय टीम का यह पहला और ऑस्ट्रेलिया का चौथा वनडे मैच है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया यहां एक भी वनडे नहीं जीत सकी।
जुबीन गर्म मामले में असम पुलिस सिंगापुर पहुंची: मौत वाली जगह की जांच करेगी; 3 दिन पहले राहुल गांधी सिंगर के परिवार से मिले
जब बिग-बी की दीपावली पार्टी में हादसा हुआ : शाहरुख ने आग में कूदकर ऐश्वर्या की मैनेजर की जान बचाई, खुद भी घायल हुए
मोदी ने INS विक्रांत पर मनाई दीपावली: रात यहीं गुजारी; कहा- विक्रांत का नाम सुन पाकिस्तान की नींद हराम हो जाती है
बिहार चुनाव 2025: दीपावली पर RJD ने 143 उम्मीदवारों का ऐलान किया ; BJP का आरोप- महागठबंधन में सिर फुटव्वल हो रहा
मोदी ने वादा किया कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा: ट्रम्प का फिर दावा;कहा- अगर ऐसा नहीं हुआ तो हाई टैरिफ लागू रहेगा