खुफिया एजेंसी ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार
खुफिया एजेंसी ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तारSocial Media

Bhopal : ATS ने आंतकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन के चार आंतकियों को पकड़ा

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपााल में खुफिया एजेंसी ने आपरेशन चलाकर चार आतंकियों को गिरफ्तार किया। वही आतंकियों के पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी मिला है।

हाइलाइट्स

  • एमपी की राजधानी में 4 आतंकी गिरफ्तार

  • दो एशबाग और दो करोंद इलाके में किराए के मकानों में रह रहे थे।

  • एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एकात्रित की जानकारी।

  • कई फर्जी नाम बता कर छुपाई पहचान।

  • आतंकियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद।

  • फातिमा मस्जिद के पास किराए का मकान लिए थे आतंकी।

  • इस ऑपरेशन के अलावा करोद इलाके में ही मारा गया छापा।

  • प्रतिबंधित साहित्य और लेपटॉप किए गए बरामद।

भोपाल, मध्यप्रदेश। रविवार-शनिवार की दरम्यानी रात 3: 30 बजे एटीएस (आंतकवाद विरोधी दस्ता) की टीम ने ऐशबाग इलाके में फातिमा मस्जिद के पास बने मकान की घेराबंदी कर उसमें किराए से रहने वालों दो आंतकी को पकड़ा है। इनसे पूछताछ के बाद एटीएस ने करोंद इलाके से खतिजा मस्जिद के पास स्थित मकान से दो अन्य आंतकी को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल चार संदिग्ध अंतकियों को पकड़ने की जानकारी एटीएस ने दी है। संदिग्धों के पास से कुछ जैहाद संबधी किताबें, लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पकड़े गए संदिग्ध अंतकियों का संबध बंग्लादेश का प्रतिबंधित आंतकी संगठन जमात-ए-मुजाहिउ्दीन से बताया जा रहा है। यह सभी कई फर्जी नाम बताकर इन इलाकों में रह रहे थे।

राजधानी में 4 आतंकी गिरफ्तार :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपााल में खुफिया एजेंसी ने आतंकियों के हमले की साजिश को नाकाम करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ऐशबाग इलाके में फातिमा मस्जिद के पास बने नायाब जहां के मकान पर रविवार-शनिवार की दरम्यानी रात एटीएस टीम में शामिल तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने छापा मारा, इस दौरान आस-पड़ोस में रहने वालों की नींद खुल गई तो यहां लोग जमा हो गए। एटीएस अधिकारियों ने लोगों से अपने घर में जाने को कहा और किसी के भी न बाहर निकलने की हिदायत दी। इलाके को एटीएस टीम ने हर तरफ से घेरा हुआ था, कुछ अधिकारियों ने मकान के भीतर प्रवेश कर उस कमरे को खुलवाया जहां उन्हें संदिग्ध युवकों के रहने की सूचना मिली थी। कमरे के भीतर रहने वाले युवकों ने दरवाजा खोलते ही एटीएस के विशेष अधिकारियों ने उन्हें दबोच कर बाहर लाकर वाहन में बैठा लिया और फिर तेजी से इलाके से बाहर निकल गए। एटीएस के इलाके को छोड़ने के बाद यहां कई तरह की चर्चाएं होने लगीं। ऐशबाग इलाके से पकड़े गए दोनों संदिग्ध से पूछताछ के बाद एटीएस ने करोंद इलाके खतिजा मस्जिद के पास स्थित मकान को घेर कर वहां से दो संदिग्धों को पकड़कर गोपनीय स्थान पर ले गई। पकड़े गए संदिग्धों के पास से प्रतिबंधित सहित्य और लेपटॉप मिले हैं। जांच एजेंसी लैपटॉप के डाटा को खंगाल रही है। एटीएस सभी चार संदिग्धों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पकड़े गए संदिग्धों के संबंध में जानकारी ले रही है। अब तक की पूछताछ में इन्होंने आंतकी संगठन का नाम और स्लीपर सेल तैयार करने की बात बताई है।

एटीएस ने इन्हें पकड़ा :

  • मोहम्मद अकील (24) उर्फ अहमद पिता नूर अहमद शेख

  • फजहर अली (32) उर्फ मेहमूद पिता अशरफ इस्लाम

  • जहूरउद्दीन (28) उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली पिता शाहिद पठान

  • फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन पिता अब्दुल रहमान

अमजद नाम के लड़के ने लिया था किराए से मकान :

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी आतंकी ऐशबाग इलाके में फातिमा मस्जिद के पास बने, मकान मालकिन नायाब जहां के मकान में रह रहे थे। मालकिन नायाब जहां ने एटीएस को बताया कि पकड़े गए दो युवकों में एक का नाम अमजद है। अमजद ने ही उनसे करीब तीन माह पहले किराए से मकान लिया था। अमजद को इसी इलाके में रहने वाला सलमान नामक लड़के ने नायाब जहां से मुलाकात करवाई थी। किराए से मकान लेने के बाद मालकिन नायाब जहां ने अमजद से उसका आधार कार्ड मांगा तो उसने बाद में देने का कहकर टाल दिया। उसके बाद उसने कभी भी आधार कार्ड नहीं दिया। पहले कमरे में अकले ही रहने आया था। कुछ समय बाद उसके साथ पकड़ा गया दूसरा लड़का भी रहने लगा। मकान मालकिन नायाब जहां ने तीन माह से रहना बताया है जबकि इलाके के लोग युवकों को यहा डेढ़ साल से आता-जाता देखने की बात बोल रहे हैं।

मकान से बहुत कम निकलते थे आंतकी :

ऐशबाग और करोंद से पकड़ाए चारों आंतकी के संबध में इलाकों के लोगों ने बताया कि सभी अपने कमरे से बहुत कम निकलते थे। इनका बोल-चाल कुछ ही लोगों से था। अधिकांश संदिग्ध धर्म से संबधित बातें बताते थे, जिसकी वजह से लोग इनको धर्म प्रचारक के तौर पर जानने लगे थे।

खुफिया एजेंसी ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार
बालाघाट: जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच फायरिंग, एक कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com