पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन
पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटनSocial Media

हरिद्वार में अमित शाह, पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया

उत्तराखंड के हरिद्वार में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया और समारोह को संबोधित कर दिया यह संबोधन...

हाइलाइट्स :

  • उत्तराखंड के हरिद्वार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया

  • उद्घाटन समारोह में CM पुष्‍कर सिंह धामी और रामदेव भी रहे मौजूद

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के हरिद्वार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस मौके पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव भी उपस्थित रहे। उनकी मौजूगी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया। साथ ही बाबा रामदेव और अमित शाह द्वारा हवन भी किया गया।

उद्घाटन समारोह में अमित शाह और CM पुष्‍कर धामी का संबोधन :

हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर अमित शाह ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि अगले रामनवमी में रामलला अस्थाई मंदिर में नहीं होंगे बल्कि अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इसके अलावा CM पुष्‍कर सिंह धामी ने भी समारोह को संबोधित कर अपने संबोधन में कहा, मैं सर्वप्रथम केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत का अभूतपूर्व रूप से सांस्कृतिक उत्थान हो रहा है। आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के अंदर विलक्षण गुण विद्यमान हैं। वे न केवल कुशल संगठनकर्ता हैं बल्कि एक कुशल प्रशासन भी हैं।

माननीय गृह मंत्री जी का सहयोग निरंतर उत्तराखण्ड राज्य को मिल रहा है। आज तमाम योजनाओं को केंद्र से स्वीकृति मिल रही है जिससे राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

तो वहीं, इससे पहले अमित शाह गुरुकल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे।

पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन
हरिद्वार: गुरुकल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में CM धामी और अमित शाह, संबोधन में कहीं यह बातें...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com