Chhattisgarh Breaking Live News Update
Chhattisgarh Breaking Live News UpdateRaj Express

CG Breaking: सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछे 9 सवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का तंज

Chhattisgarh Breaking Live News Update: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद सरोज पांडे ने आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता में सवाल पूछे।

कोरबा में वजन तिहार का आयोजन, घर-घर जाकर बच्चों का नाप रहे वजह

Chhattisgarh Vajan Tihar: छत्तीसगढ़ के कोरबा महिला एवं बाल विकास की तरफ से वजन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 0 से 6 साल तक के बच्चों का वजह के साथ लम्बाई नापी जा रही है। जिससे सरकार प्रदेश में कुपोषण की स्थिति समझ सके और उसके अनुरुप कार्य कर सके।

8 सितम्बर को होगा भरोसे का सम्मेलन का आयोजन, मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे मुख्य अतिथि

Bharose Ka Sammelan: छत्तीसगढ़। राजनांदगांव विकासखंड के गांव ठेकवा में 8 सितम्बर 2023 शुक्रवार को भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कुमारी शैलजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।

Bharat Jodo Yatra Sammelan: भारत जोड़ो पदयात्रा हुई शुरु...

रायपुर, छत्तीसगढ़। भारत जोड़ो पदयात्रा एवं भारत जोड़ो सम्मेलन राजधानी रायपुर में शुरू हो गई है। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि, देश में नफरत की हर दीवार गिर जाएगी, मुस्कुराकर एक कदम तो प्यार का बढ़ाओ यारों...

Bharat Jodo Yatra Sammelan
Bharat Jodo Yatra SammelanRE

केंद्रीय पूल में चावल उपार्जन के लक्ष्य में कटौती पर सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र

Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में केंद्रीय पूल में चावल उपार्जन का लक्ष्य 86.5 लाख मे.टन यथावत रखने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही परिणामी चावल की पैकेजिंग के लिए 3.56 लाख गठान नए जूट बैग की आपूर्ति जूट कमिश्नर के माध्यम से कराए जाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

सीएम बघेल ने केंद्र को लिखा पत्र
सीएम बघेल ने केंद्र को लिखा पत्रRE

स्काउट दल को जम्बूरी गतिविधि के लिए दक्षिण कोरिया के गवर्नर ने किया सम्मानित...

Raipur News: इंटरनेशनल स्काउट गाइड फेलोशिप एशिया पेसेफिक रिजनल विजन 2025 कमेटी के चेयरमेन एम ए के मिकी को दक्षिण कोरिया के जिओलाबुक-डू प्रांत के गवर्नर किम वाॅन युंग के द्वारा मिशन वर्ल्ड स्काउट जंबूरी 2023 की गतिविधियों के आखिरी चरण में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

स्काउट दल को कोरिया के गवर्नर ने किया सम्मानित
स्काउट दल को कोरिया के गवर्नर ने किया सम्मानितRE

Chhattisgarh Accident: तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, एक युवक की मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र कांसाबेल -बगीचा मुख्य मार्ग फुलड़ी मोड़ के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बोलेरो सवार एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बगीचा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Chhattisgarh Accident
Chhattisgarh AccidentRE

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का तंज, सरकार ने अपने "ढकोसला पत्र" के 36 में से 6 वादे भी पूरे नहीं किए

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गुरुवार को राज्य सरकार पर तंज कैसा है। उन्होंने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, "भूपेश सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है। हर वर्ग को इस सरकार ने सिर्फ ठगने और धोखा देने का काम किया है। फिर छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने ये बड़ी–बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है, भूपेश सरकार ने अपने "ढकोसला पत्र" के 36 में से 6 वादे भी पूरे नहीं किए हैं"

Arun Sao Taunts on Congress
Arun Sao Taunts on CongressRE

भारी बारिश से छत्तीसगढ़ की दुकानों में भरा पानी, करोड़ों का नुकसान

भिलाई। सुपेला स्थित आकाश गंगा मार्केट में कई दुकानों में पानी भर गया। पृथ्वी इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर तो 150 से अधिक फ्रिज, वाशिंग मशीन और माइक्रो वेब तैरते मिले। इसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भी पूरा जलमग्न हो गया है। इसके ठीक बगल से स्थित महिंद्रा शोरूम की बड़ी बिल्डिंग का पूरा पानी अस्पताल परिसर में गिराया जा रहा है। इससे मरचुरी जाने वाले रास्ते और पार्किंग में पूरा पानी भर गया है।

सरोज पांडेय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछे 9 सवाल ...

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद सरोज पांडे ने आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से 9 सवाल किए हैं।

विस्तार से पढ़ें:

Chhattisgarh Breaking Live News Update
सरोज पांडेय के 9 सवाल: भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ मनाने वाले बताये ‘भारत’ शब्द से क्या आपत्ति है?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर रायपुर में निकाली पदयात्रा

Bharat Jodo Yatra Anniversary: भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर शहर के जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रायपुर शहर के सभी ब्लॉकों में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में गांधी मैदान से शुरु की गई है। यह यात्रा कोतवाली चौक, सदर बाजार से होते हुए आजाद चौक पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।

 रायपुर में निकाली पदयात्रा
रायपुर में निकाली पदयात्रा RE- Raipur

विस्तार से पढ़ें:

Chhattisgarh Breaking Live News Update
Bharat Jodo Yatra Anniversary: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ, निकाली पदयात्रा

Janjgir News: आंख में मिर्च पाउडर डालकर छह लाख लूट ले गए चोर

जांजगीर में चोरों ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर छह लाख रूपये लूट लिए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गए हैं। 6 लाख 60 हजार रुपए की लूट की है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज
सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज RE

विस्तार से पढ़ें:

Chhattisgarh Breaking Live News Update
जांजगीर में चोरों के हौसले बुलंद: आंख में मिर्च पाउडर डालकर छह लाख की लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में किसानों की जाएगी उम्मीद,19 जिलों में हुई अच्छी बारिश

छत्तीसगढ़ के किसानों के माथे की चिंता की लकीरे अब मुस्कराहट में तब्दील हो गई। बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे किसानों की फसल को लाभ होगा। प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

विस्तार से पढ़ें।

Chhattisgarh Breaking Live News Update
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में किसानों की जाएगी उम्मीद,19 जिलों में हुई अच्छी बारिश

Krishna Janmashtami 2023: जशपुर जिले के गांव के लोगों को मिली कृष्णजन्माष्टमी न मनाने की चेतवानी...

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के लोगों को जन्माष्टमी न मनाने की चेतावनी दी गई। बदमाशों ने जन्माष्टमी के आयोजन के लिए की जा रही बैठक में जाकर सभा को भांग कर गाली-गलौच कर मारपीट की है। यह मामला तपकरा अंतर्गत करडेगा चौकी के सिमड़ा गांव की है।

विस्तार से पढ़ें।

Chhattisgarh Breaking Live News Update
Krishna Janmashtami 2023: जशपुर जिले के गांव के लोगों को मिली कृष्णजन्माष्टमी न मनाने की चेतवानी...

पंडो जनजाति के लोग आज भी है जमीन से वंचित, संयुक्त कार्यालय में दिया ज्ञापन

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के लोग आज भी जमीन से वंचित हैं। जाति प्रमाण पत्र के लिए भी उन्हें भटकना पड़ रहा है। पीड़ित पंडो जनजाति के लोगों ने संयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

पंडो जनजाति के लोगों ने संयुक्त कार्यालय में दिया ज्ञापन
पंडो जनजाति के लोगों ने संयुक्त कार्यालय में दिया ज्ञापन RE- Raipur

विस्तार से पढ़ें।

Chhattisgarh Breaking Live News Update
Surajpur News: पंडो जनजाति के लोग आज भी है जमीन से वंचित, संयुक्त कार्यालय में दिया ज्ञापन

Korba News: तेज रफ्तार वाहन ने 9 मवेशियों को रौंदा, गुस्साएं ग्रामीण करेंगे चक्का जाम

कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकी तरदा मुख्य मार्ग में देर रात एक अज्ञात तेज रफ्तार भारी वाहन ने मवेशियों को रौंद दिया। इस हादसे में 8- 9 मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों की मौत के बाद मवेशी मालिक और ग्रामीणों में आक्रोश है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गांव में बैठक की और बैठक कर तेज रफ्तार भारी वाहनों पर लगाम लगाने और चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मवेशियों की मौत को लेकर उरगा थाना पुलिस को ज्ञापन देंगे।

विस्तार से पढ़ें :

Chhattisgarh Breaking Live News Update
Korba News: तेज रफ्तार वाहन ने मवेशियों को रौंदा, 9 की मौत, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

आज रामगढ़ में श्री राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण: 6.76 करोड़ की लागत से टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर, पब्लिक अप्रोच रोड डेव्हलपमेंट, कॉटेज या डॉरमेट्री सहित अन्य विभिन्न निर्माण कार्य। रामायण महोत्सव में प्रभु श्रीराम की भक्ति के अलौकिक महोत्सव का साक्षी बनेगा सरगुजा, छत्तीसगढ़ के कलाकार अनुराग शर्मा द्वारा संगीतमय रामकथा प्रस्तुति तथा बॉलीवुड पार्श्व गायिका रीनी चन्द्रा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

विस्तार से पढ़ें।

Chhattisgarh Breaking Live News Update
रामगढ़ में आज श्री राम वाटिका और अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण, संगीतमय रामकथा की होगी प्रस्तुति

दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। युवक के शव को तलाशने में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुट गई है। यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

एसडीआरएफ की टीम
एसडीआरएफ की टीमRaj Express

विस्तार से पढ़ें।

Chhattisgarh Breaking Live News Update
CG News: शिवनाथ नदी में युवक ने लगाई छलांग, सर्चिंग जारी

छत्तीसगढ़ में आज से भारत जोड़ो यात्रा के सम्मेलन: छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा एवं सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिलेवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। रायपुर की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपी गई है।

7 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले वह 8 सितंबर को आने वाले थे। उनके इस दौरे के संबंध में जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दी है।

विस्तार से पढ़ें।

Chhattisgarh Breaking Live News Update
Bharat Jodo Yatra Sammelan: मल्लिकार्जुन खड़गे आज आयेंगे छत्तीसगढ़, राजनांदगांव के सम्मेलन में होंगे शामिल

CGPSC Result 2022: लोक सेवा आयोग ने 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार टॉप-10 में 6 बेटियों ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की सारिका मित्तल टॉपर बनी है।

विस्तार से पढ़ें।

Chhattisgarh Breaking Live News Update
CG PSC 2022 Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट घोषित, टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल

Chhattisgarh Breaking Live News Update: छत्तीसगढ़। आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में जगह- जगह श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जायेगा। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि, सभी प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं। सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का संचार हो, श्रीकृष्ण जी से ऐसी हम सब कामना करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण की जीवन-लीलाएं हमें विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने का सही तरीका बताती हैं। उन्होंने हमें सदा सत्य के मार्ग पर चलने और अन्याय के विरूद्ध खड़े होने का मार्ग दिखाया है। उनके द्वारा दी गई सीख जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com