First Phase Voting : नक्सल प्रभावित बस्तर में 19 अप्रैल को वोटिंग, मतदान दल रवाना

First Phase Voting : छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 19, 26 और 7 मई को तीन चरणों में वोटिंग होगी। नक्सल प्रभावित बस्तर एकमात्र सीट होगी जहां पहले चरण में मतदान होगा।
First Phase Voting : नक्सल प्रभावित बस्तर में 19 अप्रैल को वोटिंग, मतदान दल रवाना
First Phase Voting : नक्सल प्रभावित बस्तर में 19 अप्रैल को वोटिंग, मतदान दल रवानाRaj Express

हाइलाइट्स

  • पहले चरण के मतदान के लिए 33 मतदान केंद्र बनाए।

  • छत्तीसगढ़ में तीन चरण में होगा लोक सभा चुनाव के लिए मतदान।

  • केंद्रीय सशस्त्र बल, राज्य सशस्त्र बल और डीआरजी के जवान तैनात।

First Phase Voting : छत्तीसगढ़। नक्सल प्रभावित बस्तर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी। इसके तहत प्रदेश चुनाव आयोग समेत सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था कर ली है। बीजापुर में मंगलवार को मतदान दल हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में मतदान होगा। बस्तर एकमात्र सीट होगी जहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान (First Phase Voting) होगा।

बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव (Bijapur SP Jitendra Yadav) ने कहा, हम मतदान टीमों को जो खतरे वाले क्षेत्र हैं, वहां सीधे हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजते हैं। केंद्रीय सशस्त्र बल, राज्य सशस्त्र बल और डीआरजी सभी शामिल हैं और विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्र प्रभुत्व खोज करेंगे। एक सुरक्षित वातावरण बनाया गया जिसमें आम लोग अपना वोट (First Phase Voting) डाल सकें।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार (Narayanpur SP Prabhat Kumar) ने बताया कि, पहले चरण के मतदान में करीब 33 मतदान केंद्र हैं। मतदान दल रवाना कर दिए गए हैं। एरिया डोमिनेशन के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है...मतदान सफलतापूर्वक कराया जाएगा।

बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे (Bijapur Collector Anurag Pandey) ने कहा, पूरी योजना चुनाव आयोग के मार्गदर्शन और हमारे राज्य के चुनाव आयोग के अधिकारियों के निर्देश पर बनाई गई है। हम मतदान से 3 दिन पहले टीमों को भेजना शुरू करते हैं। आज से, मतदान अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना (First Phase Voting) होंगे। बीजापुर जिले के अधिकारी-कर्मचारी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं और पिछले विधानसभा चुनाव और उससे पहले भी उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है...सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी इंतजाम किए गए हैं।

First Phase Voting : नक्सल प्रभावित बस्तर में 19 अप्रैल को वोटिंग, मतदान दल रवाना
LS First Phase Voting : 102 सीट पर मतदान, 134 महिला और 1,491 पुरुष उम्मीदवार मैदान में

गौरतलब है कि, पहले चरण के मतदान (First Phase Voting) के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बस्तर चूंकि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है तो इसको लेकर सेना ने मतदान से पहले वहां लगभग 1 लाख से अधिक जवानों को इस क्षेत्र में तैनात किया गया है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टीलिंगम ने इसकी जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

First Phase Voting : नक्सल प्रभावित बस्तर में 19 अप्रैल को वोटिंग, मतदान दल रवाना
First Phase Voting : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले नक्सल प्रभावित बस्तर में बढ़ाई सुरक्षा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com