Rahul Gandhi Public Meeting in Rajnandgaon
Rahul Gandhi Public Meeting in RajnandgaonRaj Express

राहुल गांधी की गारंटी - भूमिहीन कृषि मज़दूर को 10 हजार रुपए प्रतिवर्ष और गरीब वर्ग को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज

Rahul Gandhi Public Meeting in Rajnandgaon : यें घोषणाएं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव विधानसभा में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए की है।

हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी ने राजनांदगांव में की बड़ी घोषणाएं।

  • राहुल गांधी चुनाव के पहले के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे राजनांदगांव।

  • सीएम बघेल और उपमुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद।

  • आदिवासियों को बोनस और उनकी जमीन छीनने को लेकर भाजपा को घेरा।

Rahul Gandhi Public Meeting in Rajnandgaon : छत्तीसगढ़। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि को 7000 रुपए प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रतिवर्ष किया जाएगा। इसके अलावा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को अब 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर अब 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यें घोषणाएं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव विधानसभा में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए की है।

आगे राहुल गांधी ने जनगणना पर कहा कि, जैसे ही हमारी सरकार दिल्ली में आएगी हम जातिगत जनगणनाकरवाएंगे और जैसे ही छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आयेगी हम उसके दुसरे दिन से जनगणना शुरू करवा देंगे। इसके आलावा राहुल गांधी ने किसानों के कर्जमाफी, निजीकरण, धान की खरीदी रिवारों काे आवास, तेंदूपते पर आदिवासियों को बोनस, आदिवासियों की जमीन छीनने जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। साथ ही इस बार विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस सरकार की वापसी का भरोसा जनता पर जताया है।

बता दें, बीते दिन शनिवार को राहुल गांधी ने बस्तर के भानुप्रतापपुर और फरसगांव में बड़ी घोषणाएं की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने चुनावी घोषणा करते हुए तेंदूपत्ता संग्रहकों को 4 हजार रूपए और कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी विद्यालय एवं कालेज में प्रथम कक्षा से लेकर पीजी डिग्री तक निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की बात कही थी।

Rahul Gandhi Public Meeting in Rajnandgaon
Rahul Gandhi CG LIVE : सरकारी कॉलेज-स्कूल में हर वर्ग के बच्चों को मुफ्त में मिलेगी शिक्षा : राहुल गांधी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com