Dilip Ghosh के दुर्गापुर दौरे का TMC ने किया विरोध, बीजेपी कार्यकर्ताओं से हुई झड़प

Dispute Between TMC and BJP Workers : दुर्गापुर में BJP सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) चुनावी प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
Dilip Ghosh के दौरे में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प
Dilip Ghosh के दौरे में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प Raj Express

हाइलाइट्स

  • दुर्गापुर में चुनाव प्रचार के दौरान TMC और BJP कार्यकर्ताओं में तीखी बहस।

  • Dilip Ghosh ने कहा - यहां लोग मुझे देखने आए हैं, इसलिए TMC विरोध कर रहे हैं।

Dispute Between TMC and BJP Workers : दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल। लोकसभा के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई है। इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में बीजेपी सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया है। दोनों पार्टियों के बीच विवाद के साथ हल्की धक्का-मुक्की भी हो गई। हालांकि बाद में मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) सोमवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करते हुए उन्हें प्रचार करने से रोकने की कोशिश की। जिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी प्रचार को जारी रखते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस शुरू हुई जिसके बाद धक्का-मुक्की होने लगी। इस पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और स्थिति को संभाल लिया।

इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा, "तृणमूल पार्टी के कुछ लोग यहां विरोध करने आए थे और उन्हें हटा दिया गया है। इतने सारे लोग यहां मुझे देखने आए हैं, इसलिए वे (टीएमसी) विरोध कर रहे हैं। यह उनका (टीएमसी) रवैया है।

Dilip Ghosh के दौरे में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प
भाजपा नेता दिलीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज, CM ममता बनर्जी पर की थी टिप्पणी

गौरतलब है कि, बीते दिन चुनावी सभा के दौरान बीजेपी सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने सीएम और TMC नेता ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर पश्चिम बंगाल की सिसायत गरमा गई थी। विवादित बयान देने पर चुनाव आयोग और बीजेपी ने सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) को नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी। इसके साथ ही TMC नेताओं ने भाजपा नेता दिलीप घोष के खिलाफ दुर्गापुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 504 और 509 के तहत मामला दर्ज कराया था।

Dilip Ghosh के दौरे में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प
CM ममता पर विवादित बयान देने के बाद दिलीप घोष ने दी सफाई, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया था शो कॉज नोटिस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com