राहुल गांधी का 'भाजपा निर्मित' कमरतोड़ महंगाई पर विपक्ष सांसदों संग विरोध-प्रदर्शन

दिल्‍ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस व विपक्ष के सांसदों ने 'भाजपा निर्मित' कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ संसद परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया।
राहुल गांधी का 'भाजपा निर्मित' कमरतोड़ महंगाई पर विपक्ष सांसदों संग विरोध-प्रदर्शन
राहुल गांधी का 'भाजपा निर्मित' कमरतोड़ महंगाई पर विपक्ष सांसदों संग विरोध-प्रदर्शनSocial Media

दिल्ली, भारत। देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है, जिससे जनता त्रस्त हो रही है। इस बीच कल 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ, जिसका आज दूसरा दिन है। इस मौके पर विपक्ष की मुख्‍य पार्टी कांग्रेस महंगाई के मुद्दे के खिलाफ जोरदार आवाज उठा रही है और आज मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ विरोध-प्रदर्शन के लिए उतरे।

संसद परिसर में किया विरोध-प्रदर्शन :

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस व विपक्ष के सांसदों ने 'भाजपा निर्मित' कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ संसद परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के ट्वीट से एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं को एक बड़ा बैनर पकड़े हुए देखा गया। इस बैनर में लिखा है, "उच्च मुद्रास्फीति, निरंतर मूल्य वृद्धि आम नागरिकों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है।"

तो वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ''सभी विपक्षी पार्टियां है वो लड़ रही है और हम लड़ेंगे। जो रोज़मर्रा की चीज़ों पर लगाए जाने वाले टैक्स के खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं। दूध, दही, पनीर जैसी चीज़ों पर टैक्स लगाया गया है इसके खिलाफ हम संसद में भी अपनी बात रखेंगे।''

बता दें कि, गुड एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने के बाद से ही लगातार GST में बदलावों के लिए काउंसिल बैठक की जाती है। तो वहीं, हाल ही में GST काउंसिल की 47वीं बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद कुछ नए उत्पादों, वस्तुओं और कुछ सेवाओं को GST की नई दरों में डाल दिया और नई कीमतें 18 जुलाई से लागू होगी। अनाज, आटा, दाल, चावल, मटन, मछली, दही, पनीर, सूखी सब्जियां आदि वस्तुएं महंगी हो गई है। इसने अलावा जो सामान, खुले और पैकेट में भी बिकते हैं, उन पर भी प्रिंटेड पैकेट में बेचने पर 5% GST लागू हुआ है। अधिक जानकारी के लिए नीचे वाली लिंक पर क्लिक करें-

राहुल गांधी का 'भाजपा निर्मित' कमरतोड़ महंगाई पर विपक्ष सांसदों संग विरोध-प्रदर्शन
GST की बैठक में लिए फैसले का असर, महंगी हो गई कई वस्तुएं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com