Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
इंडिया ने पहला टी20 जीता: न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे; अभिषेक की मैच विनिंग फिफ्टी
Wed, 21 Jan, 2026
1 min read

दूसरा मैच 23 जनवरी को होगा
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच पांच T20I की सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने 48 रन से मैच जीता
239 रन के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने 48 रन से मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन ग्लेन फिलिप्स 40 बॉल पर 78 रन की पारी खेली। मार्क चैपमैन ने 39 और टिम रॉबिन्सन ने 21 रन बनाए।
डेरेल मिचेल ने 28 रन बनाए, लेकिन जीत नहीं दिला सके। टीम इंडिया के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।
अक्षर पटेल चोटिल हुए
16वें ओवर में अक्षर पटेल चोटिल हुए। उनकी बॉल पर डेरेल मिचेल ने तेज स्ट्रेट शॉट खेला, जिसे रोकने के चक्कर में अक्षर चोटिल हुए। उनकी उंगली से खून आने लगा था। इसके बाद अक्षर को बाहर जाना पड़ा। ओवर की बची हुई 3 बॉल अभिषेक शर्मा ने की।
न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट
143 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट हुई। पांचवां विकेट मार्क चैपमैन के रूप में लगा, जो 24 बॉल पर 39 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए अब 30 बॉल पर 95 रन चाहिए।
चौथा विकेट गिरा, फिलिप्स आउट
मैच पर भारतीय टीम ने शिकंजा कस लिया है। 131 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा। ग्लेन फिलिप्स 40 बॉल पर 78 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर अक्षर पटेल की बॉल पर शिवम दुबे ने कैच लिया। फिलिप्स ने मार्क चैपमैन के साथ 42 बॉल पर 79 रन की पार्टनरशिप की।
फिलिप्स ने लगाई फिफ्टी
ग्लेन फिलिप्स ने 29 बॉल पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए। फिलिप्स ने मार्क चैपमैन के साथ चौथे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप की।
तीसरा विकेट गिरा, रॉबिन्सन आउट
52 के स्कोर पर न्यूजीलैंड टीम ने तीसरा विकेट गंवाया। वरुण चक्रवर्ती ने टिम रॉबिन्सन को शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया। रॉबिन्सन ने 21 रन बनाए। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 बॉल पर 51 रनों की पार्टनरशिप की।
न्यूजीलैंड ने 2 रन पर 2 विकेट गंवाए
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत हुई। टीम ने 2 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। पहले अर्शदीप सिंह ने पारी की पहली बॉल पर डेवॉन कॉन्वे को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दूसरे ओवर में हार्दिक पंड्या ने रचिन रवींद्र को स्लिप में कैच आउट कराया।
इंडिया ने दिया 239 रन का टारगेट, अभिषेक की फिफ्टी
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 238 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 35 बॉल पर 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान 8 छक्के और 5 चौके लगाए। कप्तान सूर्या ने 22 बॉल पर 32 रनों की पारी खेली।
रिंकू सिंह ने 20 बॉल पर 44 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने 16 बॉल पर 25 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन और जैकब डफी ने 2-2 विकेट लिए। क्रिश्चियन क्लार्क और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिले।
7वां विकेट गंवाया, अक्षऱ आउट
भारतीय टीम ने 209 रन पर 7वां विकेट भी गंवा दिया। अक्षर पटेल 5 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यू मैच खेल रहे क्रिश्चियन क्लार्क ने उनका विकेट लिया।
छठा विकेट गिरा, पंड्या आउट
हार्दिक पंड्या ने 16 बॉल पर 25 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। वे जैकब डफी की बॉल पर चैपमैन के हाथों कैच आउट हुए। इंडिया का यह छठा विकेट 185 के स्कोर पर गिरा।
पांचवां विकेट गिरा, शिवम आउट
166 के स्कोर पर इंडिया की आधी टीम आउट हुई। पांचवां झटका शिवम दुबे के रूप में लगा, जो 4 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हुए। काइल जेमिसन ने अपनी ही बॉल पर कैच लेकर शिवम को आउट किया।
चौथा विकेट गिरा, अभिषेक आउट
भारतीय टीम ने 149 के स्कोर पर चौथा विकेट भी गंवा दिया है। अभिषेक शर्मा 35 बॉल पर 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए। ईश सोढ़ी की बॉल पर जेमिसन ने उनका कैच लिया।
तीसरा विकेट गिरा, सूर्या आउट
126 पर भारतीय टीम ने तीसरा विकेट गंवाया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव 22 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल सेंटनर की बॉल पर टिम रॉबिन्सन ने उनका कैच लिया। सूर्या ने अभिषेक शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 बॉल पर 99 रनों की पार्टनरशिप की।
अभिषेक की फिफ्टी
अभिषेक शर्मा ने 22 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह इस साल की उनकी पहली फिफ्टी है। अभिषेक ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ फिफ्टी की पार्टनरशिप की। फिलहाल, टीम इंडिया ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं।
दूसरा विकेट गिरा, ईशान आउट
ईशान किशन दो साल बाद टीम इंडिया के लिए खेल रहे, लेकिन अपनी छाप नहीं छोड़ सके। वे 5 बॉल पर 8 रन बनाकर कैच आउट हुए। जैकब डफी ने उनका विकेट लिया। इंडिया को यह दूसरा झटका 27 के स्कोर पर लगा।
इंडिया का पहला विकेट गिरा, संजू आउट
18 के स्कोर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा। संजू सैमसन 7 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हुए। काइल जेमिसन की बॉल पर रचिन रवींद्र ने संजू का कैच लिया।
अभिषेक-संजू ने ओपनिंग की
भारतीय बैटिंग शुरू हुई। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है। न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर जैकब डफी ने किया।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI:
टिम रॉबिन्सन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरेल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), क्रिश्चियन क्लार्क, काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।
भारतीय प्लेइंग इलेवन:
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
ईशान को जगह, श्रेयस बाहर
भारतीय प्लेइंग-11 में ईशान किशन को जगह मिली है। श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ा है। हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव भी बाहर हैं।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, इंडिया की पहले बैटिंग
मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें पहले बॉलिंग करना था, लेकिन ठीक है।
भारत में न्यूजीलैंड का T20I सीरीज का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड ने अब तक भारत में 4 T20I सीरीज खेली हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 3 सीरीज जीती हैं। न्यूजीलैंड को 1 ही सीरीज में जीत मिली।
सूर्यकुमार का फॉर्म फिक्र का सबब
सूर्या ने पिछले 25 टी20 इंटरनेशनल मैच से एक भी फिफ्टी नहीं लगाई। उन्होंने 244 रन बनाए। 3 बार डक पर आउट हुए। इस दौरान उनका एवरेज भी सिर्फ 12.84 रहा। इन 25 मैचों में सूर्या ने 11 छक्के और 20 चौके लगाए।
हार्दिक, बुमराह और वरुण की वापसी
T20I सीरीज में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है। दोनों को ODI सीरीज में आराम दिया गया था। वरुण चक्रवर्ती भी टीम के लिए X फैक्टर हैं। उनके स्पैल मैच का रुख बदल सकते हैं।
श्रेयस अय्यर या ईशान किशन
श्रेयस अय्यर का T20I में अनुभव अच्छा रहा है। स्पिन के खिलाफ उनकी बैटिंग अच्छी है। तिलक वर्मा की चोट के चलते अय्यर को मौका मिल सकता है। ईशान भी शानदार फॉर्म में हैं। पावरप्ले में तेज रन बना सकते हैं।
टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव/ईशान किशन, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की पॉसिबल प्लेइंग 11
टिम रॉबिन्सन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रैसवेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।
कहां देखें भारत vs न्यूजीलैंड T20I
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20I मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मोबाइल और ऑनलाइन यूजर्स Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा राज एक्सप्रेस आप मैच अपडेट्स ले सकते हैं।
वेदर रिपोर्ट
नागपुर में आज मौसम साफ रहने वाला है। दिन में टेम्परेचर करीब 29 डिग्री तक जा सकता है। शाम होते होते मौसम थोड़ा ठंडा हो जाएगा। बारिश का कोई चांस नहीं है। हल्की हवा चलेगी। कुल मिलाकर आज का मौसम क्रिकेट मैच के लिहाज से मुफीद यानी परफेक्ट माना जा सकता है।
पिच रिपोर्ट
विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैलेंस है। यहां अब तक 12 T20I खेले जा चुके हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिलता है। स्पिनर्स को मिडिल ओवर्स में मदद मिलती है।
इंडिया Vs न्यूजीलैंड टी20 थोड़ी देर में
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच पांच T20I की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस 6:30 बजे होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने ODI सीरीज 2-1 से जीती थी।

शशि थरूर ने की गौतम गंभीर की तारीफ: PM के बाद सबसे मुश्किल काम करने वाला इंसान बताया; नागपुर में की मुलाकात

बांग्लादेश को 24 घंटे की मोहलत: खेलना है तो भारत आएं, वरना वर्ल्ड कप से बाहर; पाकिस्तान ने बांग्लादेश के फेवर में वोट किया

बांग्लादेश लीग में भी पाकिस्तानी बॉलर की फजीहत, VIDEO: वोक्स ने फहीम अशरफ की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर मैच छीना

हार्दिक के बिना अधूरी टीम इंडिया: आकाश चोपड़ा बोले- न्यूजीलैंड सीरीज में होगी वर्ल्डकप की प्लेइंग कॉम्बिनेशन की आखिरी रिहर्सल

कोहली को अब डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं: कैफ ने कहा- कोहली 10 प्लेयर के बराबर: अकेले सामने वाली टीम को हरा सकते हैं